सुरक्षा और नियामक मैनुअल (Pixel Stand)

बुनियादी सुरक्षा

सावधान चेतावनी: स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी; इस्तेमाल करने से पहले पढ़ें ताकि आप चोट लगने, परेशानी होने, अपने फ़ोन के साथ-साथ किसी और संपत्ति के नुकसान और दूसरे संभावित खतरों से बच सकें

अपने फ़ोन, उसके साथ मिलने वाले दूसरे सामान या उससे जुड़े हुए दूसरे डिवाइस को नुकसान से बचाने के लिए,
नीचे बताई गई सावधानियां बरतें. साथ ही, चोट लगने, परेशानी होने, संपत्ति के नुकसान या दूसरे संभावित खतरों से बचने के लिए भी इन बातों
का खयाल रखें.

  • अपने Pixel Stand का इस्तेमाल सावधानी से करें. अपने डिवाइस को खोलने, गिराने, मोड़ने, जलाने, तोड़ने या उसमें छेद करने से आप उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. टूटा-फूटा डिवाइस इस्तेमाल करने से वह ज़्यादा गर्म हो सकता है या इस्तेमाल करने वाले को चोट पहुंच सकती है. अपने Pixel Stand को तरल पदार्थों से दूर रखें. इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है या वह ज़्यादा गर्म हो सकता है. अगर वह भीग जाए, तो उसे अपने आप सूखने के लिए छोड़ दें. इस Pixel Stand को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह 32° से 95° फ़ारेनहाइट (0° और 35° सेल्सियस) के तापमान पर बेहतर काम करता है. इसे -4° और 113° फ़ारेनहाइट (-20° और 45° सेल्सियस) के बीच के तापमान पर ही रखा जाना चाहिए. अपने Pixel Stand को 113° फ़ारेनहाइट (45° सेल्सियस) से ज़्यादा के तापमान पर न रखें, क्योंकि ऐसा करने से उत्पाद को नुकसान पहुंच सकता है या आग लगने का खतरा हो सकता है. सीधी पड़ने वाली धूप में वायरलेस चार्जर का इस्तेमाल करने से बचें.
  • ध्यान रखें कि इस्तेमाल या चार्ज करते समय, पावर अडैप्टर और Pixel Stand के आस-पास की जगह खुली या हवादार होनी चाहिए. टूटी-फूटी केबल या पावर अडैप्टर का इस्तेमाल करने या नमी होने पर चार्ज करने से आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है, आपको चोट लग सकती है या वायरलेस चार्जर या दूसरी संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है. वायरलेस चार्जर को बिजली के बोर्ड से जोड़ते समय, पक्का कर लें कि पावर अडैप्टर वायरलेस चार्जर के करीबी सॉकेट में लगा हो और उस तक आसानी से पहुंचा जा सके. यह फ़ोन IEC 60950-1 के तहत ऐसे किसी प्रमाणित सीमित पावर स्रोत (एलपीएस) के साथ इस्तेमाल के लिए बनाया गया है जिसकी रेटिंग: 5 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 3 एंपियर; 9 वोल्ट डीसी, ज़्यादा से ज़्यादा 2 एंपियर या दोनों हो सकती हैं. अपने वायरलेस चार्जर को सिर्फ़ उसके साथ दिए गए पावर अडैप्टर और केबल या Google स्टोर पर उपलब्ध, उसके लिए बनाई गई चार्जिंग एक्सेसरी के ज़रिए ही चार्ज करें. इसे चार्ज करने के लिए बनाई गई चार्जिंग एक्सेसरी इस्तेमाल न करने पर आग लग सकती है, बिजली का झटका लग सकता है, आपको चोट लग सकती है या वायरलेस चार्जर को नुकसान पहुंच सकता है.

  • आपका Pixel Stand ऐसे किसी भी पावर रिसीवर और फ़ोन को चार्ज कर सकता है, जो Qi वायरलेस चार्जिंग के साथ काम करता है. वायरलेस चार्जर और पावर रिसीवर या फ़ोन के बीच में धातु या चुंबक से बनी कोई वस्तु न रखें क्योंकि इससे वह वस्तु गर्म हो सकती है या हो सकता है कि इसकी वजह से डिवाइस ठीक तरह से चार्ज न हो. इन वस्तुओं के उदाहरणों में सिक्के, गहने और क्रेडिट कार्ड शामिल हैं. अगर आप धातु या चुंबक से बने फ़ोन कवर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वायरलेस चार्जिंग के पहले कवर को निकाल दें क्योंकि इससे डिवाइस या चार्जर गर्म हो सकता है या हो सकता है कि इसकी वजह से डिवाइस ठीक तरह से चार्ज न हो.

सही देखरेख और इस्तेमाल

वायरलेस चार्ज करते समय फ़ोन के यूएसबी पोर्ट में कोई भी केबल, तार, अडैप्टर या कोई दूसरी चीज़ प्लग में न डालें.


आरएफ़ जोखिम से जुड़ी ज़रूरतों के पालन के लिए किए गए परीक्षणों के हिसाब से उपकरणों को अपने शरीर से 20 सेमी (8 इंच) दूर रखें.

सेवा और सहायता

ऑनलाइन मदद और सहायता के लिए, g.co/pixelstand/help पर जाएं. ग्राहक सेवा के लिए, g.co/pixelstand/support पर जाएं

निर्माता का पता

Google LLC, 1600 Amphitheatre Parkway, Mountain View, CA, 94043.

एफसीसी और आईएसईडी नियामक अनुपालन

यह डिवाइस इनोवेशन, साइंस एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट कनाडा (आईएसईडी) के लाइसेंस-मुक्त आरएसएस मानक (मानकों) का पालन करता है. यह डिवाइस एफ़सीसी के नियमों के भाग 15 का पालन करता है. कार्रवाई नीचे दी गई 2 शर्तों पर निर्भर है:

  1. इस डिवाइस की वजह से कोई हानिकारक रुकावट नहीं होनी चाहिए.
  2. इस डिवाइस को मिलने वाली रुकावटें स्वीकार करनी होंगी, इनमें वे रुकावटें भी शामिल हैं जिनसे कुछ अनचाही कार्रवाई हो सकती है.

ईएमसी का पालन

ज़रूरी: इस डिवाइस ने उन परिस्थितियों के तहत विद्युत चुम्बकीय संगतता (ईएमसी) का पालन किया है जिसमें खास इसके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सिस्टम घटकों के बीच सुरक्षित केबल का इस्तेमाल शामिल था. यह ज़रूरी है कि सिस्टम के सहायक उपकरणों के साथ खास उनके साथ काम करने के लिए बनाए गए डिवाइस और सुरक्षित केबल ही इस्तेमाल किए जाएं. इससे रेडियो, टेलीविज़न और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में रुकावट होने की संभावना को कम किया जा सकता है. इस उत्पाद में ऐसे बदलाव या संशोधन न किए जाएं जिनकी अनुमति Google नहीं देता, नहीं तो इसकी विद्युत चुंबकीय संगतता (ईएमसी) और वायरलेस क्षमता खत्म हो सकती है और उत्पाद चलाने का आपका अधिकार खत्म हो सकता है.

Pixel, Google, G लोगो, Pixel Stand और संबंधित निशान और लोगो Google LLC के ट्रेडमार्क हैं.
Pixel Stand को Google ने डिज़ाइन किया है और इसे चीन में बनाया गया है.

यूरोपीय संघ के निर्देशों के पालन की सूचना

शर्तों के पालन की घोषणा

शर्तों के पालन की घोषणा (पेज 2 में से 1)

Regulatory > Declaration of Conformity 2018 > Page 1 (English)

शर्तों के पालन की घोषणा (पेज 2 में से 2)

Regulatory > Declaration of Conformity 2018 > Page 2 (English)

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17573751884703333982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1634144
false
false