अपनी चैट और मैसेज फटाफट ढूंढें

आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि टेक्स्ट मैसेज और किसी ऐप्लिकेशन से आने वाले मैसेज की सूचनाएं आपको कब और किस तरह मिलेंगी. आप किसी बातचीत के लिए बबल्स भी बना सकते हैं. इससे मैसेज देखना और उनका जवाब देना आसान हो जाता है.

ज़रूरी जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 11 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

बातचीत के लिए सूचनाओं की सेटिंग बदलना

अहम जानकारी: ज़रूरी नहीं कि मैसेज भेजने और पाने की सेवा देने वाले सभी ऐप्लिकेशन में ये सूचना सेटिंग हों.

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. "बातचीत" सेक्शन में, उस सूचना को दबाकर रखें जिसे आप बदलना चाहते हैं.
  3. कोई सूचना सेटिंग चुनें:
    • अहम जानकारी: 'परेशान न करें' मोड चालू होने पर भी आपको किसी बातचीत की सूचनाएं मिलती रहेंगी. आपको बातचीत के लिए एक बबल भी दिखेगा.
    • डिफ़ॉल्ट: अगर यह मोड चालू है तो, किसी बातचीत में नया मैसेज आने पर आपका फ़ोन वाइब्रेट होगा या घंटी बजेगी.
    • साइलेंट: इस मोड के चालू होने पर, आपको किसी बातचीत से जुड़ी सूचनाएं नहीं मिलेंगी.

बबल्स की सुविधा का इस्तेमाल करके, बातचीत को फटाफट ढूंढना

किसी बातचीत के लिए बबल जोड़ना या हटाना

किसी बातचीत के लिए, बबल बनाने का तरीका:

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. "बातचीत" सेक्शन में, चैट की सूचना को दबाकर रखें.
  3. बातचीत को बबल करें पर टैप करें.

किसी बातचीत से, बबल हटाना:

  1. बातचीत को देखने के लिए, बबल पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, प्रबंधित करें पर टैप करें.
  3. बातचीत को बबल न करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आप किसी बबल को कुछ समय के लिए छिपाना चाहते हैं, तो 'बबल खारिज करें' चुनें. नया मैसेज आने पर, बबल फिर से दिखेगा. 

बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. जब आपको कोई बबल दिखे, तो उसे खोलने के लिए उस पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, प्रबंधित करें इसके बाद बबल्स की सेटिंग पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन को बबल्स दिखाने की अनुमति दें बंद करें.

किसी ऐप्लिकेशन या बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा को चालू या बंद करना

  1. जब आपको कोई बबल दिखे, तो उसे खोलने के लिए उस पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे बाईं ओर, प्रबंधित करें इसके बाद बबल्स की सेटिंग पर टैप करें.
  3. जिस ऐप्लिकेशन के लिए आप इस सेटिंग को बदलना चाहते हैं उस पर टैप करें.
  4. अपनी सूचना सेटिंग चुनें:
    • सभी बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा चालू की जा सकती है.
    • चुनी गई बातचीत के लिए बबल्स की सुविधा चालू की जा सकती है: आप जिस व्यक्ति की बातचीत को बबल करना चाहते हैं उस पर टैप करें, फिर बबल्स की सुविधा को चालू करें.
    • किसी भी बातचीत के लिए, बबल्स की सुविधा चालू नहीं की जा सकती.

इस विषय से जुड़े कुछ लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4128719901560918489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false