'परेशान न करें' मोड की मदद से Android पर रुकावटों को रोकना

'परेशान न करें' मोड का इस्तेमाल करके अपने डिवाइस की आवाज़ बंद करना यह मोड फ़ोन की आवाज़ म्यूट कर सकता है और उसे वाइब्रेट होने से रोक सकता है. साथ ही, यह स्क्रीन पर किसी भी तरह का बदलाव होने से रोक सकता है. आप यह चुन सकते हैं कि किस चीज़ को ब्लॉक करें और किसे चालू रखें.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

रुकावटों को तेज़ी से बंद करना या वापस चालू करना

'परेशान न करें' मोड चालू करने या बंद करने के लिए अपने फ़ोन की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें. इसके बाद, परेशान न करें परेशान ना करें पर टैप करें.

सलाह: अगर आपके पास Google Assistant वाला स्मार्ट डिसप्ले या स्पीकर है, तो आप उसे फ़ोन की आवाज़ बंद करने के लिए कह सकते हैं. Google Assistant से बातचीत में होने वाली रुकावटों को कम करने का तरीका जानें.

रुकावटों को रोकने की सेटिंग बदलना

सेट करना कि आप किन चीज़ों को ब्लॉक करना चाहते हैं

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें पर टैप करें. अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
  3. "परेशान न करने की सुविधा में किससे रुकावट आ सकती है" में जाकर, चुनें कि किसे अनुमति देनी है या किसे ब्लॉक करना है.
    • लोग: कॉल, मैसेज या बातचीत को ब्लॉक करें या अनुमति दें.
    • ऐप्लिकेशन: चुनें कि कौनसे ऐप्लिकेशन आपको सूचनाएं भेज सकते हैं.
    • अलार्म और दूसरी रुकावटें: अलार्म, मीडिया, स्क्रीन को छूने पर आने वाली आवाज़ें, रिमाइंडर या कैलेंडर इवेंट को ब्लॉक करें या अनुमति दें.

सलाह: हर सेटिंग के साथ, ज़रूरी सूचनाएं दिखती हैं. उदाहरण के लिए, आप सिस्टम की सुरक्षा से जुड़ी सूचनाओं पर रोक नहीं लगा सकते.

सेट करना कि परेशान न करें की सुविधा में, आप किसे अनुमति देना चाहते हैं

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें पर टैप करें.अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
  3. "परेशान न करने की सुविधा किस स्थिति में लागू न हो" में जाकर, लोग पर टैप करें.
  4. चुनें कि किसे अनुमति देनी है:
    • कॉल:
      • कोई भी, आपके संपर्क या स्टार के निशान वाले संपर्क.
      • कोई नहीं.
      • दोबारा कॉल करने वाले (कॉलर). अगर एक ही व्यक्ति 15 मिनट में दो बार कॉल करता है, तो उसकी कॉल पाने के लिए, दोबारा कॉल करने वाले (कॉलर) के कॉल दिखाने की सुविधा चालू करें.
    • मैसेज:
      • कोई भी, आपके संपर्क, स्टार के निशान वाले संपर्क या अहम बातचीत
      • कोई नहीं.
सेट करना कि 'परेशान न करें' मोड कब तक चालू रहे

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें इसके बाद क्विक सेटिंग के लिए अवधि पर टैप करें.अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
  3. 'परेशान न करें' सुविधा चालू करने पर, यह चुना जा सकता है कि आपको इसे कितने समय तक चालू रखना है.
    • जब तक इसे बंद न किया जाए 
    • किसी खास समय के लिए, जैसे कि 2 घंटे या 15 मिनट के लिए
    • हर बार पूछें
  4. ठीक है पर टैप करें.

रुकावटों को रोकने की सुविधा अपने-आप चालू होने के लिए सेट करना

किसी तय समय पर

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़इसके बाद परेशान न करें इसके बाद अपने-आप चालू करें पर टैप करें. अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
  3. किसी नियम पर टैप करें. इसके बजाय, अपना खुद का नियम बनाने के लिए नियम जोड़ें इसके बाद समय पर टैप करें.
  4. अपने नियम के नाम, स्थिति, और अलार्म में बदलाव करें.
  5. सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.

नियम मिटाने के लिए, मिटाएं ट्रैश पर टैप करें.

'Google कैलेंडर' पर सेट किए गए इवेंट और मीटिंग के दौरान

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

  1. अपने डिवाइस का Settings ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ और वाइब्रेशन इसके बाद परेशान न करें इसके बाद शेड्यूल पर टैप करें. अगर इसके बजाय, "परेशान न करें सुविधा के लिए सेटिंग" दिखती हैं, तो इसका मतलब है कि Android का पुराना वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा है. Android 8.1 और इससे पहले के वर्शन के लिए, यह तरीका आज़माएं.
  3. पहले से मौजूद किसी शेड्यूल पर टैप करें.
    • अपने हिसाब से शेड्यूल को सेट किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपको कितने दिनों के लिए, सोते समय 'परेशान न करें' सुविधा को चालू रखना है.
  4. अपनी पसंद के हिसाब से नया शेड्यूल बनाने के लिए, ज़्यादा जोड़ें जोड़ें पर टैप करें.
  5. इवेंट, समय या ड्राइविंग पर टैप करें.
  6. अपने शेड्यूल का नाम, उसके चालू होने का समय, और अन्य विकल्पों में बदलाव करें.
  7. देखें कि आपका शेड्यूल चालू है या नहीं.
    • शेड्यूल मिटाने के लिए, इसके बाद मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
सोने से पहले ("बेडटाइम मोड")

अगर आपको कुछ देर के लिए फ़ोन का इस्तेमाल नहीं करना है, जैसे कि सोते समय, तो बेडटाइम मोड की मदद से भी, 'परेशान न करें' सुविधा को अपने-आप चालू किया जा सकता है.

ड्राइव करते समय

अहम जानकारी: अगर आपके पास Pixel फ़ोन है, तो ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल करें.
  1. फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. Google इसके बाद निजी सुरक्षा पर टैप करें.
  3. ड्राइव करते समय, सूचना पाने की सुविधा बंद करें को चालू करें.

अगर आप Android 8.1 और इससे पुराना वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं

चुनना कि किन रुकावटों को अनुमति दी जाए

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

पहला विकल्प: आवाज़ पूरी तरह से बंद

  1. दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. परेशान न करें परेशान न करें या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान नीचे तीर पर टैप करें.
  3. परेशान न करें मोड चालू करें.
  4. पूरी तरह साइलेंट पर टैप करें.
  5. यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
  6. हो गया पर टैप करें. आपको, पूरी तरह शांत कोई आवाज़ नहीं विकल्प दिखेगा. "पूरी तरह शांत" सुविधा में:
    • अलार्म नहीं बजेंगे.
    • आपको कॉल, मैसेज या सूचना मिलने पर डिवाइस वाइब्रेशन या आवाज़ नहीं करेगा.
    • आपको संगीत, वीडियो, गेम या दूसरे मीडिया की आवाज़ें सुनाई नहीं देंगी.
    • फ़ोन कॉल के दौरान, आप दूसरे व्यक्ति की बातें सुन सकेंगे.

दूसरा विकल्प: सिर्फ़ अलार्म

अहम जानकारी: इस विकल्प से संगीत, वीडियो, गेम या दूसरे मीडिया की आवाज़ें म्यूट नहीं होंगी.

  1. दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  2. परेशान न करें परेशान न करें या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान नीचे तीर पर टैप करें.
  3. परेशान न करें मोड चालू करें.
  4. केवल अलार्म टैप करें.
  5. यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
  6. हो गया पर टैप करें. आपको, सिर्फ़ अलार्म परेशान ना करें का विकल्प दिखेगा.

तीसरा विकल्प: सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं

अहम जानकारी: इस विकल्प से संगीत, वीडियो, गेम या दूसरे मीडिया की आवाज़ें म्यूट नहीं होंगी.
  1. चुनना कि कौनसी सूचनाएं ज़रूरी हैं.
    1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. आवाज़ इसके बाद परेशान न करें की प्राथमिकताएं इसके बाद प्राथमिकता इनकी अनुमति देती है पर टैप करें.
    3. अपनी प्राथमिकताएं सेट करें.
  2. ''सिर्फ ज़रूरी'' विकल्प चालू करना.
  3. दो उंगलियों से अपने डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें.
  4. परेशान न करें परेशान न करें या अपने मौजूदा विकल्प में, नीचे की ओर तीर के निशान नीचे तीर पर टैप करें.
  5. परेशान न करें मोड चालू करें.
  6. 'सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं' चुनें.
  7. यह चुनें कि आप इस सेटिंग को कितनी देर तक रखना चाहते हैं.
  8. हो गया पर टैप करें. आपको, सिर्फ़ प्राथमिकता परेशान ना करें का विकल्प दिखेगा.
रुकावटों को अपने-आप बंद करने के लिए सेट करना

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

पहला विकल्प: किसी तय समय पर डिवाइस की आवाज़ बंद होने के लिए सेट करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ इसके बाद परेशान न करें की प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  3. "अपने-आप लागू होने वाले नियम" में जाकर, किसी नियम जैसे, हफ़्ते की रात पर टैप करें. इसके बजाय, खुद का नियम बनाने के लिए, ज़्यादा जोड़ें इसके बाद समय का नियम पर टैप करें.
  4. अपने नियम में बदलाव करें.
  5. सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.

दूसरा विकल्प: इवेंट और मीटिंग के दौरान फ़ोन की आवाज़ बंद होने के लिए सेट करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ इसके बाद परेशान न करें की प्राथमिकताएं पर टैप करें.
  3. "अपने-आप लागू होने वाले नियम" में:
    • डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट किए गए नियम में बदलाव करने के लिए इवेंट पर टैप करें.
    • खुद का नियम बनाने के लिए,ज़्यादा जोड़ें इसके बाद इवेंट का नियम पर टैप करें.
  4. अपने नियम में बदलाव करें.
  5. सबसे ऊपर, देख लें कि आपका नियम चालू हो.

तीसरा विकल्प: सूचनाओं की वजह से, स्क्रीन पर चल रही गतिविधियों में रुकावट आने से रोकना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आवाज़ इसके बाद परेशान न करें की प्राथमिकताएं इसके बाद मैसेज पर स्क्रीन चमकने से रोकें पर टैप करें.
  3. सूचनाओं के आने पर नीचे दी गई कार्रवाइयां रोकना:
    • जब आप कुछ और काम कर रहे हों, तब सूचनाओं को स्क्रीन पर दिखने से रोकने के लिए, स्क्रीन चालू होने पर रोकें चालू करें.
    • सूचनाओं के आने पर, स्क्रीन को चालू करने या लाइट को झिलमिलाने से रोकने के लिए, स्क्रीन बंद होने पर रोकें को चालू करें.
रुकावटें रोकने की सुविधा को वापस चालू करना

अहम जानकारी: हर फ़ोन की सेटिंग अलग हो सकती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस बनाने वाली कंपनी से संपर्क करें.

'परेशान न करें' मोड बंद करना

आप इनमें से कोई एक चुन सकते हैं: 

  • डिवाइस की स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से से नीचे की ओर स्वाइप करें और अपने मौजूदा विकल्प पर टैप करें: सिर्फ़ अलार्म परेशान ना करें, सिर्फ़ ज़रूरी सूचनाएं  या पूरी तरह शांत कोई आवाज़ नहीं पर टैप करें.
  • आवाज़ कम करने वाला बटन दबाएं और अभी बंद करें पर टैप करें.

चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए 'परेशान न करें' मोड में बदलाव करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन और सूचनाएं पर टैप करें.
  3. ऐप्लिकेशन पर टैप करें. अगर आपको यह नहीं दिखता, तो सभी ऐप्लिकेशन देखें या ऐप्लिकेशन की जानकारी पर टैप करें. इसके बाद, ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. ऐप्लिकेशन की सूचनाएं पर टैप करें.
  5. 'परेशान न करें' मोड बंद करें को चालू करें. अगर आपको "परेशान न करें मोड बंद करें" नहीं दिखता है, तो ऐप्लिकेशन में मौजूद दूसरी सेटिंग इसके बाद सूचनाएं पर टैप करें. इसके बाद,'परेशान न करें' मोड बंद करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12579868253349651378
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false