पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि आपकी साइट पर आने वाले लोगों का अनुभव कैसा रहा. 'Google पर पेज की परफ़ॉर्मेंस' के बारे में ज़्यादा जानें.

पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट खोलें

पेज की परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी

पेज की परफ़ॉर्मेंस का आकलन, उसके अलग-अलग यूआरएल के हिसाब से किया जाता है. पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट और आकलन से, साइटों के लिए ऐसे पेज बनाने में मदद मिलती है जो वेबसाइट पर आने वाले लोगों को बेहतर अनुभव देते हैं.

Google Search में पेज की परफ़ॉर्मेंस की शिकायत Search Console में की जाती है. यह इन चीज़ों के हिसाब से की जाती है:

  • वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट
    वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट से, पेज के लोड होने की स्पीड, इस्तेमाल के दौरान उपयोगकर्ता को मिलने वाले रिस्पॉन्स, और पेज लोड होने से जुड़े अनुभव का पता चलता है. वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी देने वाली इस रिपोर्ट में पेज की परफ़ॉर्मेंस के हिसाब से, हर पेज को 'अच्छा', 'सुधार की ज़रूरत है' या 'खराब' रेटिंग दी जाती है. किसी पेज की परफ़ॉर्मेंस को तब अच्छा माना जाता है, जब उस पेज को Core Web Vitals रिपोर्ट में, सीएलएस और एलसीपी कैटगरी में 'अच्छा' और आईएनपी कैटगरी में 'अच्छा' या 'ज़रूरत के मुताबिक डेटा नहीं है' रेटिंग मिली हो. जिन यूआरएल को वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जाता है वे पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में भी नहीं दिखते हैं. वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट खोलें.
  • एचटीटीपीएस का इस्तेमाल
    Search Console में, किसी पेज को "अच्छा" स्टेटस के तौर पर रिपोर्ट किए जाने के लिए, उस पेज का एचटीटीपीएस पर खुलना ज़रूरी है. एचटीटीपीएस रिपोर्ट खोलें.
अगर यह कोई एचटीटीपी यूआरएल-प्रीफ़िक्स साइट है, तो उस रिसॉर्स को "फ़ेल" की कैटगरी में रखा जाएगा. साथ ही, उस रिसॉर्स के लिए एचटीटीपीएस रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होगी. ऐसा इसलिए है, क्योंकि किसी यूआरएल को परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में "अच्छा" स्टेटस पाने के लिए, उसका एचटीटीपीएस पर खुलना ज़रूरी है. अगर आपके पास एचटीटीपी यूआरएल-प्रीफ़िक्स साइट से जुड़ी कोई डोमेन प्रॉपर्टी या एचटीटीपीएस यूआरएल-प्रीफ़िक्स प्रॉपर्टी है, तो इस प्रॉपर्टी के बजाय, उस दूसरी प्रॉपर्टी के लिए पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट देखें. उदाहरण के लिए, http://example.com के लिए पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट का इस्तेमाल न करें. इसके बजाय, इसे example.com या https://example.com के लिए इस्तेमाल करें.

रिपोर्ट की कवरेज

किसी रिपोर्ट के डेटा में यूआरएल को शामिल करने के लिए:

  • वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की जानकारी वाली रिपोर्ट में, यूआरएल का डेटा होना चाहिए. (अपवाद: ऐसा यूआरएल जिसका डेटा, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट में मौजूद नहीं है वह भी पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट में दिख सकता है. हालांकि, ऐसा तब ही होगा, जब उस यूआरएल का यूआरएल ग्रुप, वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट में मौजूद हो). वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट में कैननिकल यूआरएल के बजाय, ओरिजनल यूआरएल को शामिल किया जाता है.
  • यूआरएल का इंडेक्स होना ज़रूरी है और वह Google Search में दिखना चाहिए.

डेटा मौजूद न होना

अगर आपको पेज की परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट की जगह, आपकी साइट के इस्तेमाल से जुड़ा डेटा, ज़रूरत के हिसाब से काफ़ी नहीं है बैनर दिखता है, तो इसका मतलब है कि या तो आपकी प्रॉपर्टी Search Console में नई है या आपके चुने हुए डिवाइस (डेस्कटॉप या मोबाइल) से जुड़ी अहम जानकारी देने के लिए, CrUX रिपोर्ट में ज़रूरत के मुताबिक डेटा नहीं है. CrUX डेटाबेस में, यूआरएल से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की जाती है, चाहे यूआरएल Search Console की प्रॉपर्टी का हिस्सा हो या न हो. हालांकि, प्रॉपर्टी बन जाने के बाद CrUX डेटाबेस के किसी मौजूदा डेटा का विश्लेषण करने और उसे पोस्ट करने में कुछ दिन लग सकते हैं.

अगर आपको वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी देने वाली रिपोर्ट में कोई डेटा नहीं दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपकी साइट पर किसी भी यूआरएल के लिए, हाल का डेटा ज़रूरत के मुताबिक नहीं है. इसलिए, आपको अभी कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. बस तब तक इंतज़ार करें, जब तक इस कार्ड के लिए डेटा जनरेट करने लायक ट्रैफ़िक नहीं आ जाता.

अगर आपको वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी अहम जानकारी की रिपोर्ट में, यह बैनर दिखता है कि साइट के इस्तेमाल के बारे में, हाल ही का डेटा ज़रूरत के मुताबिक नहीं है, तो इसका मतलब है कि हाल ही में इतना CrUX डेटा इकट्ठा नहीं हुआ है कि वेबसाइट की परफ़ॉर्मेंस की अहम जानकारी जनरेट की जा सके. CrUX डेटा, वेबसाइट पर उपयोगकर्ता के आने/जाने के डेटा के आधार पर जनरेट किया जाता है. इसलिए, आपको कुछ करने की ज़रूरत नहीं है. बस तब तक इंतज़ार करें, जब तक इस रिपोर्ट को जनरेट करने लायक ट्रैफ़िक नहीं आ जाता.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14636009437911408962
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false