अन्य टूल और संसाधन

यहां कुछ अन्य टूल और संसाधन दिए गए हैं जो आपकी साइट के लिए उपयोगी हो सकते हैं:

Google Business Profile Google Business Profile, आसानी से इस्तेमाल किया जाने वाला एक टूल है. इसकी मदद से कारोबार और संगठन, Google के अलग-अलग प्लैटफ़ॉर्म पर अपनी मौजूदगी को मैनेज कर सकते हैं. इन प्लैटफ़ॉर्म में, Search और Maps भी शामिल हैं.
Google Merchant Center Google पर अपना प्रॉडक्ट डेटा अपलोड करने और उसे 'Google प्रॉडक्ट सर्च' और Google की दूसरी सेवाओं पर उपलब्ध कराने की जगह.
PageSpeed Insights PageSpeed Insights की मदद से, अपने वेब पेजों को सभी डिवाइसों पर तेज़ी से लोड करने का तरीका जानें.
Custom Search Google की खूबियों का इस्तेमाल करके, अपनी वेबसाइट पर आने वाले लोगों को अपनी पसंद के मुताबिक सुविधाएं दें.
Google Ads Google Ads की मदद से, Google पर अपने कारोबार का विज्ञापन दें और नए ग्राहकों तक पहुंचें.
Google Analytics अलग-अलग वेबसाइटों, ऐप्लिकेशन, और डिवाइसों पर लोग कैसा व्यवहार करते हैं, इसे समझने के लिए Google Analytics का इस्तेमाल करें. इससे, आपको डेटा के हिसाब से बेहतर फ़ैसले लेने में मदद मिलेगी.
ईमेल मार्कअप टेस्टर ईमेल मार्कअप टेस्टर की मदद से, एचटीएमएल ईमेल के स्ट्रक्चर्ड डेटा कॉन्टेंट की पुष्टि करें.
स्ट्रक्चर्ड डेटा मार्कअप सहायक अगर आपको कोडिंग करने में परेशानी आ रही है, लेकिन आप अपने पेज में स्ट्रक्चर्ड डेटा जोड़ना चाहते हैं, तो आप इस टूल की मदद ले सकते हैं. यह एक पॉइंट-ऐंड-क्लिक टूल है. इसे इस्तेमाल करने के लिए, कर्सर को माउस की मदद से किसी जगह पर ले जाकर क्लिक किया जाता है.
ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की जांच जांचें कि आपके ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) का स्ट्रक्चर्ड डेटा, Google की शर्तों का कैसे पालन करता है.
एएमपी डेवलपर टूल एएमपी से जुड़े डेवलपमेंट टूल और प्लैटफ़ॉर्म की सूची देखने के लिए, amp.dev पर जाएं.
SiteKit प्लग इन इस WordPress प्लग इन की मदद से, अपनी साइट के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी और आंकड़ों को इस तरह पाएं कि आप उन्हें आसानी से समझ सकें और इस्तेमाल कर सकें.
Google की ओर से वेब स्टोरी WordPress साइटों पर, वेब स्टोरी में बदलाव करने वाला एडिटर और उनकी परफ़ॉर्मेंस पर नज़र रखने वाला टूल.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
क्या आप Search Console पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं?

क्या आपने पहले कभी Search Console इस्तेमाल नहीं किया? चाहे आप इसे सीखना चाहते हों, एसईओ विशेषज्ञ हों या वेबसाइट डेवलपर हों, आप यहां से शुरुआत कर सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1750975395197377493
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false