देखें कि कोई यूआरएल या इमेज, Google के लिए उपलब्ध है या नहीं

क्या Google मेरे पेज को ऐक्सेस कर सकता है

आप अपनी साइट से जुड़ी समस्या हल कर पाएं, इसके लिए यह ज़रूरी है कि Google आपकी साइट के पेज या यूआरएल को ऐक्सेस कर पाए. उपलब्ध का मतलब है कि Google का क्रॉलर (Googlebot) आपके पेज को ऐक्सेस कर सकता है. किसी पेज के उपलब्ध न होने की कई वजहें हो सकती हैं. हो सकता है कि उस पेज को ऐक्सेस करने के लिए पासवर्ड की ज़रूरत हो या आपकी साइट पर मौजूद robots.txt फ़ाइल की मदद से, उसे Google के लिए ब्लॉक कर दिया गया हो. ऐसा करने से पेज क्रॉल नहीं हो पाता. यह भी हो सकता है कि उसमें ऐसा noindex टैग या डायरेक्टिव हो जो Google को पेज इंडेक्स न करने का निर्देश देता है. हालांकि, यह Google को पेज ऐक्सेस करने से नहीं रोकता.

कोई वेब पेज या इमेज, Google के लिए उपलब्ध है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए यहां दिए तरीके अपनाएं.

अगर यूआरएल, Search Console की उस प्रॉपर्टी में मौजूद है जिसका मालिकाना हक आपके पास है, तो

  1. यूआरएल जांचने वाला टूल खोलें.
  2. उस पेज या इमेज का यूआरएल डालें जिसकी जांच करनी है.
    • "कवरेज" सेक्शन को बड़ा करके देखें कि पेज को आखिरी बार क्रॉल करते समय, Google उसे ऐक्सेस कर पाया था या नहीं. इसके बाद, यहां बताए गए तरीके से नतीजों की जांच करें.
    • लाइव यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करके देखें कि Google, रिसॉर्स को अभी ऐक्सेस कर सकता है या नहीं. इसके बाद, "कवरेज" सेक्शन को बड़ा करें और यहां बताए गए तरीके से नतीजों की जांच करें.
  3. जांच के नतीजों में इन वैल्यू की जांच करें:
    • क्या क्रॉल करने की अनुमति है? - इसका स्टेटस "हां" होना चाहिए. अगर स्टेटस "नहीं" है, तो इसका मतलब है कि पेज Google के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसा शायद इसलिए है, क्योंकि robots.txt नियम का इस्तेमाल करके इसे ब्लॉक किया है.
    • पेज फ़ेच करना: "पेज फ़ेच हो गया" होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो इसका मतलब है कि यह पेज Google के लिए उपलब्ध नहीं है और नतीजों में आपको इसकी वजह दिखेगी.
    • क्या इंडेक्स करने की अनुमति है? - इसका स्टेटस "हां" होना चाहिए. अगर स्टेटस 'नहीं' दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पेज पर noindex टैग या डायरेक्टिव मौजूद है, जो उस रिसॉर्स को Google के नतीजों में दिखने से रोकेगा.

अगर यूआरएल, Search Console की उस प्रॉपर्टी में मौजूद नहीं है जिसका मालिकाना हक आपके पास है

उदाहरण के लिए, यह आपके पेज पर मौजूद ऐसी इमेज होती है जिसे किसी दूसरे डोमेन पर होस्ट किया गया है

  1. ज़्यादा बेहतर नतीजों (रिच रिज़ल्ट) की जांच खोलें
  2. जिस पेज या इमेज की जांच करनी है उसका यूआरएल डालें और यूआरएल की जांच करें पर क्लिक करें.
  3. नतीजों में, "क्रॉल करें" सेक्शन को बड़ा करें.
  4. आपको ये नतीजे दिखेंगे:
    • क्या क्रॉल करने की अनुमति है? - इसका स्टेटस "हां" होना चाहिए. अगर स्टेटस "नहीं" है, तो इसका मतलब है कि पेज Google के लिए उपलब्ध नहीं है. ऐसा शायद इसलिए है, क्योंकि robots.txt नियम का इस्तेमाल करके इसे ब्लॉक किया है.
    • पेज फ़ेच करना: "पेज फ़ेच हो गया" होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है, तो इसका मतलब है कि यह पेज Google के लिए उपलब्ध नहीं है और नतीजों में आपको इसकी वजह दिखेगी.
    • क्या इंडेक्स करने की अनुमति है? - इसका स्टेटस "हां" होना चाहिए. अगर स्टेटस 'नहीं' दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपके पेज पर noindex टैग या डायरेक्टिव मौजूद है, जो उस रिसॉर्स को Google के नतीजों में दिखने से रोकेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3704766496666077413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false