साइट के मालिकों, उपयोगकर्ताओं, और अनुमतियों को मैनेज करना

ऐसा हो सकता है कि आप किसी प्रॉपर्टी के मालिक या उपयोगकर्ता हों. मालिक और उपयोगकर्ता के अधिकार अलग-अलग होते हैं और दोनों ही अलग तरह के काम कर सकते हैं. सिर्फ़ प्रॉपर्टी के मालिक ही, अन्य उपयोगकर्ताओं को प्रॉपर्टी से जुड़ी अनुमतियां दे सकते हैं.

Search Console में, (साइट) सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां में जाकर, उपयोगकर्ताओं की सूची देखें और मैनेज करें.

उपयोगकर्ताओं और अनुमतियों को मैनेज करें

अनुमतियां

Search Console प्रॉपर्टी के हर उपयोगकर्ता को इनमें से कोई एक अनुमति दी जाती है:

  • मालिक: इनके पास Search Console में अपनी प्रॉपर्टी का पूरा कंट्रोल होता है. मालिक, दूसरे उपयोगकर्ताओं को जोड़ और हटा सकते हैं, प्रॉपर्टी की सेटिंग कॉन्फ़िगर कर सकते हैं, पूरा डेटा देख सकते हैं, और सभी टूल इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी प्रॉपर्टी का कम से कम एक मालिक ऐसा होना चाहिए जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी हो. ऐसा न होने पर किसी भी उपयोगकर्ता को प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं मिलेगा. मालिक दो तरह के होते हैं. दोनों मालिकों के पास एक जैसी अनुमतियां होती हैं:
    • ऐसा मालिक जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है: वह व्यक्ति जिसने प्रॉपर्टी पर मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, टोकन का इस्तेमाल किया हो. उदाहरण के लिए, वेबसाइट पर अपलोड की गई एचटीएमएल फ़ाइल को टोकन के तौर पर इस्तेमाल करके पुष्टि की हो. पुष्टि किए गए मालिक को जोड़ने या हटाने के लिए, आपको साइट पर टोकन को जोड़ना या हटाना होगा.
    • वह व्यक्ति जिसे प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है: ऐसा व्यक्ति जिसे पुष्टि किए गए किसी मालिक ने अपनी प्रॉपर्टी का मालिक बनाया हो. हालांकि, पुष्टि करने के लिए, उसने एचटीएमएल फ़ाइल या टैग जैसे किसी टोकन का इस्तेमाल न किया हो. प्रॉपर्टी के सभी तरह के मालिक, किसी अन्य व्यक्ति को मालिकाना हक सौंप सकते हैं या वापस ले सकते हैं. इसके लिए, उन्हें Search Console की यूज़र मैनेजमेंट स्क्रीन का इस्तेमाल करके, उस व्यक्ति को जोड़ना या हटाना होता है.
  • सभी अधिकार रखने वाला उपयोगकर्ता: इसके पास पूरा डेटा देखने और प्रॉपर्टी पर कुछ कार्रवाइयां करने का अधिकार होता है.
  • प्रतिबंधित उपयोगकर्ता: ऐसे उपयोगकर्ताओं के पास ज़्यादातर डेटा देखने का अधिकार होता है.
  • असोसिएट: असोसिएट ऐसे लोग या खाते होते हैं जिनके पास आपकी साइट की ओर से, कुछ कार्रवाइयां करने या कुछ डेटा ऐक्सेस करने का अधिकार होता है. साइट के मालिकों और उपयोगकर्ताओं की तरह, असाेसिएट आपके Search Console खाते या डेटा को सीधे खोल या देख नहीं सकते. हालांकि, उनके पास दूसरे काम करने के अधिकार हाेते हैं. असोसिएट कौनसी कार्रवाइयां कर सकते हैं और उन्हें क्या करने की अनुमतियां होती हैं, यह इस आधार पर तय होता है कि असोसिएशन किस तरह का है. उदाहरण के लिए, Chrome Web Store. असोसिएशन के बारे में ज़्यादा जानें.
अनुमति की जानकारी
सुविधा मालिक सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता प्रतिबंधित उपयोगकर्ता
सभी रिपोर्ट देखना
प्रॉपर्टी की सेटिंग (क्रॉल दर) सिर्फ़ देख सकते हैं
पते में बदलाव सिर्फ़ देख सकते हैं सिर्फ़ देख सकते हैं
उपयोगकर्ता को मैनेज करना जानकारी जानकारी
इंडेक्स कवरेज सिर्फ़ देख सकते हैं
ब्लॉक किए गए यूआरएल
यूआरएल की जांच सिर्फ़ फ़ेच कर सकते हैं
परफ़ॉर्मेंस
लिंक
यूआरएल हटाना सिर्फ़ देख सकते हैं
ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) की स्टेटस रिपोर्ट
मैसेज पाना 1
फिर से शामिल करने का अनुरोध  
अस्वीकार किए गए लिंक  
Google Analytics खाते को Search Console से जोड़ना    
प्रॉपर्टी के मालिक जोड़ना या हटाना    
डेटा हाइलाइटर  
साइट में किए गए सुधारों की पुष्टि करना  
रिपोर्ट के लिंक शेयर करना  
उपयोगकर्ता जोड़ना    
साइटमैप सबमिट करना    

 

1 प्रतिबंधित उपयोगकर्ताओं को सिर्फ़ वे मैसेज मिलते हैं जो खास तौर से उन पर असर डालते हैं.

हमारी साइट के अकेले ऐसे मालिक जिनकी पुष्टि हो चुकी है, अब हमारी टीम में नहीं हैं!

अगर आपकी साइट के अकेले ऐसे मालिक जिनकी पुष्टि हो चुकी है, आपकी टीम को छोड़ देते हैं, तो आपको प्रॉपर्टी का ऐक्सेस बनाए रखने या वापस पाने के लिए, मालिकाना हक की पुष्टि करनी चाहिए.

अगर आप किसी दूसरे मालिक की साइट ले रहे हैं, तो अपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के बाद, आप पहले के मालिकों के पुष्टि वाले टोकन हटाकर उनका मालिकाना हक हटा सकते हैं. उदाहरण के लिए, ऐसे लोगों की साइट से एचटीएमएल टैग हटाना जिन्होंने साइट पर अपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल किया था. ज़्यादा जानकारी के लिए, प्रॉपर्टी के मालिकों को जोड़ें या हटाएं देखें.

उन लोगों या उपयोगकर्ताओं को जोड़ना या हटाना जिन्हें प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है

सीमाएं:

  • प्रतिबंधित/असोसिएट/सभी ऐक्सेस पाने वाले उपयोगकर्ता: किसी प्रॉपर्टी का ऐक्सेस, मालिकाना हक न रखने वाले ज़्यादा से ज़्यादा 100 लोगों को दिया जा सकता है.
  • जिन लोगों को किसी प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है उन्हें तब तक किसी प्रॉपर्टी में जोड़ा जा सकता है, जब तक प्रॉपर्टी में कुल 500 ऐसे लोगों को जोड़ा गया हो जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी हो और जिन्हें प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया हो. इसका मतलब है कि अगर किसी प्रॉपर्टी के 200 ऐसे मालिक हैं जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है और 300 ऐसे मालिक हैं जिन्हें मालिकाना हक सौंपा गया है, तो उस प्रॉपर्टी में मालिकाना हक सौंपे जाने वाले और लोग नहीं जोड़े जा सकते.
  • एक प्रॉपर्टी से कितने भी लोगों के मालिकाना हक की पुष्टि की जा सकती है. इसका मतलब है कि अगर प्रॉपर्टी में किसी भी टाइप के 500 मालिक जोड़े जा चुके हैं, तब भी आपके पास दूसरे मालिकों की पुष्टि करने का विकल्प होगा.

इस्तेमाल करने वाले अन्य व्यक्ति को जोड़ने या हटाने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपके पास कोई प्रॉपर्टी हो या आपके पास पैरंट प्रॉपर्टी का मालिकाना हक हो.

किसी नए उपयोगकर्ता या प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपे जाने वाले व्यक्ति को जोड़ना

  1. प्रॉपर्टी को Search Console में खोलें.
  2. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें. यह पेज सिर्फ़ उसे दिखेगा जिसके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है.
  3. उपयोगकर्ता जोड़ें पर क्लिक करें
    1. नए उपयोगकर्ता के Google खाते का नाम (ईमेल) डालें
      • इस्तेमाल करने वालों के पास मान्य Google खाता होना चाहिए.
      • किसी ईमेल ग्रुप को उपयोगकर्ता के तौर पर नहीं जोड़ा जा सकता.
    2. उपयोगकर्ता को दी जाने वाली अनुमति का लेवल (भूमिका) चुनें.
    3. बदलाव सेव करें.
किसी नए उपयोगकर्ता को जोड़ते समय, आपको गड़बड़ी का यह मैसेज मिल सकता है, "इस व्यक्ति को सिर्फ़ मालिक के तौर पर जोड़ा जा सकता है". इसका मतलब है कि जिस उपयोगकर्ता को जोड़ने की कोशिश की जा रही है उसके पास पहले से ही कोई प्रॉपर्टी है और इस वजह से उसके पास इस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है. इस व्यक्ति को सिर्फ़ इस चाइल्ड प्रॉपर्टी के मालिक के तौर पर जोड़ा जा सकता है. इस व्यक्ति को प्रतिबंधित या सभी अधिकार वाले उपयोगकर्ता के तौर पर जोड़ने से, इस चाइल्ड प्रॉपर्टी पर उस व्यक्ति को मिली अनुमतियों का दर्जा घट जाएगा. ऐसा करने की अनुमति नहीं है.

किसी उपयोगकर्ता या प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपे जाने वाले व्यक्ति को हटाना

  1. प्रॉपर्टी को Search Console में खोलें.
  2. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें. यह पेज सिर्फ़ उसे दिखेगा जिसके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है.
  3. उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए, उसके बगल में मौजूद ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन मेन्यू को चुनें और ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें. यह बदलाव जल्द ही प्रॉपर्टी पर लागू हो जाएगा. अगर आपको यह सूचना दिखती है कि उपयोगकर्ता को फिर से ऐक्सेस मिल सकता है, तो इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही, उसके पास एक या एक से ज़्यादा मालिकाना हक वाले टोकन हैं, जिनका इस्तेमाल इस प्रॉपर्टी का ऐक्सेस वापस पाने के लिए किया जा सकता है. उपयोगकर्ता को फिर से ऐक्सेस हासिल करने से रोकने के लिए, सूचना में दिए गए टोकन हटाएं. 'उपयोगकर्ता और अनुमतियां' पेज में मालिकाना हक से जुड़े बचे हुए टोकन पर क्लिक करके भी, इस लिस्ट को खोजा जा सकता है.
उन लोगों को जोड़ना या हटाना जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है

पुष्टि किए गए मालिक को जोड़ना

  • अपने-आप को ऐसे व्यक्ति के तौर पर जोड़ना जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है
    1. किसी साइट के मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए, पुष्टि करने का तरीका अपनाएं.
  • अगर किसी अन्य व्यक्ति को पुष्टि किए गए मालिक के तौर पर जोड़ना है, तो आपको प्रॉपर्टी में उसकी पहचान की पुष्टि करने वाला टोकन जोड़ना होगा:
    1. पहचान की पुष्टि करने वाला टोकन जनरेट करने के लिए, दूसरे उपयोगकर्ता को पुष्टि करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहें. एचटीएमएल फ़ाइल, एचटीएमएल टैग या किसी भी तरह के अन्य टोकन का इस्तेमाल किया जा सकता है.
    2. उनकी पहचान की पुष्टि करने वाले टोकन को टोकन के लिए बनी सही जगह पर पोस्ट करें. उदाहरण के लिए, एचटीएमएल फ़ाइल की मदद से पुष्टि करने के लिए, उनसे उनकी एचटीएमएल फ़ाइल मांगें. इसके बाद, उस टोकन को वेबसाइट पर अपलोड करें.
    3. उपयोगकर्ता को Search Console में प्रॉपर्टी खोलने के लिए कहें. इसके बाद, पुष्टि करें पर क्लिक करें.

उस मालिक को हटाना जिसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है

अगर पुष्टि किए गए सभी मालिकों को हटा दिया जाता है, तो बाकी बचे सभी उपयोगकर्ता और जिन लोगों को प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया था उनके पास ग्रेस पीरियड के बाद प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं रहेगा. हालांकि, प्रॉपर्टी से जुड़ा डेटा इकट्ठा होता रहेगा, लेकिन इस डेटा का ऐक्सेस किसी के पास नहीं होगा. यह ऐक्सेस सिर्फ़ उस व्यक्ति को मिलेगा जो प्रॉपर्टी पर अपने मालिकाना हक की पुष्टि करेगा.

  1. प्रॉपर्टी के मालिकाना हक वाले व्यक्ति को हटाने के लिए, इन निर्देशों का पालन करें. प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक पॉप-अप दिखेगा. इसमें दी गई प्रॉपर्टी में इस उपयोगकर्ता के लिए, पुष्टि करने के सभी टोकन की सूची होगी. 'उपयोगकर्ता और अनुमतियां' पेज में मालिकाना हक से जुड़े बचे हुए टोकन पर क्लिक करके भी, इस लिस्ट को खोजा जा सकता है.
  2. प्रॉपर्टी के जिस मालिक की प्रोफ़ाइल मिटा दी गई है वह प्रॉपर्टी को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा.
  3. दी गई प्रॉपर्टी में इस उपयोगकर्ता के लिए, पुष्टि करने के सभी टोकन मिटा दें. अगर ये टोकन मिटाए नहीं जाते हैं, तो जिस मालिक की प्रोफ़ाइल हटाई गई है वह चाहे, तो अपने मालिकाना हक की पुष्टि फिर से कर पाएगा. ऐसा होने पर, सभी मौजूदा मालिकों को इसकी सूचना दी जाएगी. पिछले चरण में मालिक की प्रोफ़ाइल को हटाए जाने पर, आपको उसकी प्रोफ़ाइल से जुड़े टोकन की सूची दिखाई जाएगी. इस सूची को प्रॉपर्टी के बचे हुए टोकन की सूची में भी देखा जा सकता है. अगर किसी मालिक ने पुष्टि करने के लिए, अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल किया है, तो आपको उसके सभी टोकन हटा देने चाहिए.

क्या कोई ऐसा मालिक है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है?

अगर आपको कोई ऐसा मालिक मिला है जिसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं है, तो हो सकता है कि आपकी साइट हैक कर ली गई हो. ऐसे मामले में, एक बार हटा दिए जाने के बाद, हैकर अपना टोकन वापस जोड़ सकता है. इसलिए, अपनी वेबसाइट को सुरक्षित करने के लिए, आपको वेबमास्टर की हैक की गई साइटों पर जाना चाहिए. इसके अलावा, वेबसाइट सुरक्षित रखने में मदद करने वाले किसी पेशेवर की मदद भी ली जा सकती है.

किसी मौजूदा उपयोगकर्ता के लिए अनुमतियों में बदलाव करना

ज़रूरी बातें:

  • किसी अन्य उपयोगकर्ता को मिली अनुमतियों में बदलाव करने के लिए, आपका मालिक होना ज़रूरी है.
  • किसी ऐसे मालिक को मिलने वाली अनुमतियों में भी बदलाव किए जा सकते हैं जिसके मालिकाना हक की पुष्टि नहीं हुई है.

किसी अन्य उपयोगकर्ता को मिली अनुमति का लेवल बदलने के लिए:

  1. प्रॉपर्टी को Search Console में खोलें.
  2. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें. यह पेज सिर्फ़ उसे दिखेगा जिसके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है.
  3. किसी उपयोगकर्ता की प्रोफ़ाइल मिटाने के लिए, उसके बगल में बने ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन मेन्यू को चुनें और अनुमतियां बदलें पर क्लिक करें. अगर यह विकल्प चालू नहीं है, तो इसका मतलब है कि उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है. आपके पास पुष्टि किए गए ऐसे मालिक को हटाने का विकल्प है, लेकिन उनका ऐक्सेस लेवल डाउनग्रेड करने का नहीं.
  4. अनुमति का नया लेवल चुनें और बदलाव सेव करें. यह बदलाव जल्द ही प्रॉपर्टी पर लागू हो जाएगा. अगर बदले गए उपयोगकर्ता को यह बदलाव नहीं दिखता, तो उसे ब्राउज़र में पेज रीफ़्रेश करने के लिए कहें.
अपने या किसी दूसरे के लिए, अनुमति का लेवल तय करना

अपने लिए अनुमति का लेवल तय करना

  • सेटिंग पेज खोलें. नेविगेशन पैनल में सेटिंग आइकॉन सेटिंग पर क्लिक करें.
  • अपनी अनुमति देखने के लिए, मालिकाना हक की पुष्टि वाली पंक्ति ढूंढें. अगर आप मालिक हैं, तो आपके पास उस पंक्ति पर क्लिक करके अपनी पुष्टि की जानकारी देखने का विकल्प है.

किसी और के लिए अनुमति का लेवल तय करना

  1. किसी और के लिए, ऐक्सेस लेवल तय करने के लिए, आपका मालिक होना ज़रूरी है.
  2. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें. यह पेज सिर्फ़ उसे दिखेगा जिसके पास प्रॉपर्टी का मालिकाना हक है.
  3. उस उपयोगकर्ता को ढूंढें जिसके लिए अनुमति का लेवल सेट करना है. हर उपयोगकर्ता की अनुमति का लेवल, अनुमति वाली पंक्ति में दिखेगा. अगर उपयोगकर्ता को मालिक और पुष्टि हो चुकी है, दोनों के तौर पर सूची में शामिल किया गया है, तो इसका मतलब है कि मालिक के तौर पर उसके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है. अगर किसी उपयोगकर्ता को पुष्टि हो चुकी है टैग के बिना, मालिक के तौर पर सूची में शामिल किया गया है, तो इसका मतलब है कि वह ऐसा व्यक्ति है जिसे प्रॉपर्टी का मालिकाना हक सौंपा गया है.
मालिकाना हक की पुष्टि के तरीके तय करना

अगर मालिक के तौर पर आपके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो आपके पास अपने या किसी अन्य व्यक्ति के मालिकाना हक की पुष्टि करने का तरीका तय करने का विकल्प है.

अपने मालिकाना हक की पुष्टि के लिए:

  1. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग > मालिकाना हक की पुष्टि) में जाकर, मालिकाना हक वाला पेज खोलें
  2. प्रॉपर्टी की सेटिंग वाली टेबल में, मालिकाना हक की पुष्टि की पंक्ति पर क्लिक करके, इस्तेमाल किया गया तरीका देखें. कितने टोकन इस्तेमाल किए गए, यह जानकारी पाने के लिए, वेबमास्टर सेंट्रल का इस्तेमाल करें. इसका तरीका नीचे बताया गया है.

अपने या किसी दूसरे उपयोगकर्ता के टोकन की जानकारी देखने के लिए:

  1. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें.
  2. उस उपयोगकर्ता को ढूंढें जिसके टोकन की जानकारी देखनी है.
  3. इसके बाद, उपयोगकर्ता के बगल में मौजूद, ज़्यादा सेटिंग का आइकॉन(ज़्यादा आइकॉन) पर क्लिक करें.
  4. इस मालिक की पुष्टि करने में इस्तेमाल हुए टोकन और तरीकों के बारे में जानकारी देखने के लिए, मालिकाना हक की पुष्टि की जानकारी पर क्लिक करें.
मालिकाना हक की पुष्टि के लिए बचे हुए टोकन ढूंढना (और हटाना)
आम तौर पर, मालिकाना हक की पुष्टि के लिए टोकन डालने की ज़रूरत होती है. हर उपयोगकर्ता के लिए अलग टोकन होता है, जिसे Search Console की प्रॉपर्टी से जुड़ी किसी खास जगह पर डालना होता है.
Search Console की प्रॉपर्टी से किसी मालिक को हटाने के बाद, उसके पास प्रॉपर्टी का ऐक्सेस नहीं रहता. हालांकि, पुष्टि के लिए इस्तेमाल किया गया उसका टोकन मिटाया या निरस्त नहीं किया जाता. जब तक उसके पास यह टोकन मौजूद रहता है, तब तक वह फिर से प्रॉपर्टी के लिए मालिकाना हक की पुष्टि कर सकता है.
पुष्टि के लिए बचे हुए टोकन की सूची देखी जा सकती है. जब तक टोकन मौजूद रहेंगे, तब तक उपयोगकर्ता प्रॉपर्टी के मालिकाना हक की फिर से पुष्टि कर सकता है और ऐक्सेस वापस पा सकता है. अगर हटाया गया मालिक फिर से अपनी पुष्टि करता है, तो सभी मौजूदा मालिकों को इसकी सूचना मिलेगी.
मालिकाना हक की पुष्टि के लिए, बचे हुए टोकन की सूची देखने के लिए:
  1. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें.
  2. मालिकाना हक से जुड़े बचे हुए टोकन पर क्लिक करके, प्रॉपर्टी और उससे जुड़े उपयोगकर्ता के बाकी बचे टोकन देखें.
  3. ज़्यादा जानकारी के लिए, सूची में मौजूद किसी टोकन पर क्लिक करें.
इन टोकन को हटाने के लिए:
सूची में मौजूद किसी टोकन पर क्लिक करके, उसे हटाने का तरीका देखें. यहां थोड़ी और जानकारी दी गई है:
  • एचटीएमएल फ़ाइल अपलोड करना: अपनी साइट की रूट लोकेशन पर, उपयोगकर्ता से जुड़ी एचटीएमएल फ़ाइल खोजें. फ़ाइल का एक लंबा नाम होगा, जो अक्षर और नंबर को मिलाकर बना होगा. साथ ही, उसमें टेक्स्ट की एक लाइन होगी, जिसमें "google-site-verification" स्ट्रिंग मौजूद होगी. यह टैग हटाएं. पक्का करें कि जिस व्यक्ति का मालिकाना हक वापस लेना है, आपने सिर्फ़ उसे असाइन किया गया टैग हटाया हो.
  • एचटीएमएल टैग: अपने होम पेज के पेज सोर्स में, उपयोगकर्ता का टैग खोजें. यह कुछ ऐसा दिखता है: <meta name="google-site-verification" content="some value" />. आपको पेज सोर्स एचटीएमएल से यह टैग हटाना होगा. पक्का करें कि जिस व्यक्ति का मालिकाना हक वापस लेना है, आपने सिर्फ़ उसे असाइन किया गया टैग हटाया हो.
  • डोमेन नेम देने वाली कंपनी: आपको उपयोगकर्ता से जुड़ा डीएनएस रिकॉर्ड ढूंढना होगा और उसे हटाना होगा.
  • Google Analytics खाता: अगर आपको इस उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के इस तरीके को हमेशा के लिए हटाना है, तो इस साइट के लिए किसी अन्य Google Analytics खाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, इस साइट से जुड़े Google Analytics खाते में जाकर, इस व्यक्ति को दिए गए बदलाव करने के अधिकारों को निरस्त भी किया जा सकता है. इस साइट के लिए इस्तेमाल होने वाले Google Analytics खाते का पता लगाने के लिए, पेज के रेंडर किए गए सोर्स को देखें. ऐसा करने के लिए, Chrome में, दायां क्लिक करें और जांच करें को चुनें. इसके बाद, पेज कोड में जाकर, "UA-" या "G-" को खोजें. ये कोड, आपके Google Analytics खाते से जुड़े होंगे.
  • Google Tag Manager खाता: अगर आपको उपयोगकर्ता के मालिकाना हक की पुष्टि करने के इस तरीके को हमेशा के लिए हटाना है, तो इस साइट के लिए किसी अन्य Google Tag Manager खाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, साइट से जुड़े Google Tag Manager खाते में जाकर, उपयोगकर्ता को दी गई पब्लिश करने या एडमिन से जुड़ी अनुमति को भी हटाया जा सकता है.
  • Google Sites/Blogger खाता: Google Sites या Blogger वेबसाइट का मालिक, Search Console में मौजूद साइट से जुड़ी प्रॉपर्टी को हमेशा ऐक्सेस कर सकेगा. यह ऐक्सेस पूरी तरह से हटाने के लिए, Google Sites या Blogger वेबसाइट के मालिक को बदलना होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि Google Sites या Blogger खाते का एक समय पर, एक ही मालिक हो सकता है.
  • Google Domains खाता: प्रॉपर्टी से जुड़े Google Domains खाते से, उपयोगकर्ता को एडमिन के तौर पर मिला ऐक्सेस हटाएं.
मालिकाना हक से जुड़े इवेंट का इतिहास देखना
आपके पास मालिकाना हक से जुड़े इवेंट का इतिहास देखने का विकल्प है. इनमें, जोड़े और हटाए गए मालिक, पुष्टि करने की सफल और असफल कोशिशें, और उन मामलों की जानकारी शामिल है जहां पुष्टि के ऐसे टोकन को हटाया गया जिसे पहले से इस्तेमाल किया जा रहा था.
किसी प्रॉपर्टी के मालिकाना हक से जुड़े इवेंट का इतिहास देखने के लिए:
  1. प्रॉपर्टी की सेटिंग (सेटिंग सेटिंग > उपयोगकर्ता और अनुमतियां) में जाकर, उपयोगकर्ता और अनुमतियां पेज खोलें.
  2. मालिकाना हक का इतिहास पर क्लिक करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
331754569963494820
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false