Google Search के नतीजों में सुविधाओं का उपलब्ध न होना

ज़्यादा बेहतर नतीजे (रिच रिज़ल्ट) न दिखने, एएमपी पेजों के मौजूद न होने, टाइटल या स्निपेट से जुड़ी समस्या हल करना
इस पेज पर आपकी साइट से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका बताया गया है. दूसरी वेबसाइटें खोजते समय आने वाली समस्याओं को हल करने के लिए, Web Search के सहायता केंद्र पर जाएं.

Google पर खोज के नतीजों की कई खास सुविधाएं उपलब्ध हैं. वेंट या नौकरी के विज्ञापन जैसी कुछ सुविधाएं, पेज के मालिक को चालू करनी पड़ती हैं. हालांकि, फ़ीचर्ड स्निपेट जैसी दूसरी सुविधाएं Google लागू करता है और इसके लिए पेज के मालिक को कुछ नहीं करना होता.

अगर Google पर खोज नतीजों में आपकी वेबसाइट का लुक या उसका कॉन्टेंट आपके मुताबिक नहीं दिखता, तो इस समस्या को हल करने के लिए ये सलाह आज़माएं:

टाइटल या स्निपेट से जुड़ी समस्याएं

अगर खोज के नतीजों में पेज का टाइटल या जानकारी आपकी उम्मीद के मुताबिक नहीं दिखती है, तो ऐसा खोज के नतीजों में टाइटल और स्निपेट दिखाने के लिए इस्तेमाल होने वाले एल्गोरिदम की वजह से हो सकता है. खोज नतीजों में पेज के टाइटल या स्निपेट को बेहतर तरीके से दिखाने के बारे में जानें.

अगर आपका स्निपेट नहीं दिखता और इस तरह का मैसेज दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपने robots.txt से पेज पर रोक लगा रखी है. पेज के लिए स्निपेट की सुविधा चालू करने के लिए, आपको अपने पेज पर robots.txt से लगी रोक हटानी होगी.

अगर आपके पेज का स्निपेट या टाइटल आपकी उम्मीद से छोटा या बड़ा है, तो हो सकता है कि आपके पेज पर nosnippet या max-snippet वैल्यू के साथ, <meta> टैग का इस्तेमाल किया गया हो.

रिच रिज़ल्ट या खोज के नतीजे पाने की सुविधा से जुड़ी समस्या

अगर आपके पेज पर नौकरी के विज्ञापन, इवेंट, साइटलिंक के लिए खोज बॉक्स या दूसरे रिच रिज़ल्ट या खोज के नतीजे पाने की सुविधा है और यह नहीं दिख रही है, तो यह समस्या ऐसे हल की जा सकती है:

  1. यह देख लें कि आपका पेज रिच रिज़ल्ट के साथ या उसके बिना, खोज के नतीजों में दिख रहा है या नहीं. अगर आपका पेज खोज के नतीजों में नहीं दिख रहा है, तो रिच रिज़ल्ट भी नहीं दिखेगा.
  2. यह पक्का करें कि Google, स्ट्रक्चर्ड डेटा वाले पेज को इंडेक्स कर सकता हो. अगर Google ऐसे पेज को इंडेक्स नहीं कर पा रहा है जिसमें स्ट्रक्चर्ड डेटा है या अगर स्ट्रक्चर्ड डेटा किसी डुप्लीकेट पेज पर है, लेकिन कैननिकल पेज पर नहीं है, तो Google आपके दिए गए स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल नहीं करेगा.
  3. डेस्कटॉप और मोबाइल, दोनों पर देखें. कई रिच रिज़ल्ट एक ही तरह के डिवाइस पर दिख सकते हैं.
  4. खोज के नतीजों में रिच रिज़ल्ट न दिखने की सामान्य वजहें ये हो सकती हैं:
    • Google ने अब तक आपके पेजों को क्रॉल नहीं किया है. नए या अपडेट किए गए पेजों को क्रॉल करने में Google को थोड़ा समय लग सकता है. अगर आपने अपनी साइट को क्रॉल करने का अनुरोध किया है, तब भी उस पर कार्रवाई होने में एक हफ़्ता लग सकता है.
    • Google यह पेज ऐक्सेस नहीं कर सकता. ऐसी स्थिति में, पेज को इंडेक्स में शामिल नहीं किया जाएगा.
      • जांच करने के लिए: यूआरएल जांचने वाले टूल से अपने यूआरएल की जांच करें और देखें कि इसे ऐक्सेस किया जा सकता है या नहीं. 
    • पेज का स्ट्रक्चर्ड डेटा गलत है. 
    • ऐसा हो सकता है कि आपका स्ट्रक्चर्ड डेटा किसी नीति के दिशा-निर्देश का उल्लंघन कर रहा हो.
    • आपके रिच रिज़ल्ट की सुविधा शायद अभी आपके देश में उपलब्ध न हो.
      • जांच करने के लिए: दस्तावेज़ देखकर पता करें कि आपको जो रिच रिज़ल्ट इस्तेमाल करना है उसकी सुविधा आपके देश में उपलब्ध है या नहीं.
    • Google किसी पेज के लिए रिच रिज़ल्ट दिखाने की गारंटी नहीं देता. अगर आपने किसी पेज के लिए रिच रिज़ल्ट दिखाने का सही तरीका इस्तेमाल किया हो और उसमें कोई दूसरी समस्या न हो, तो भी Google खोज नतीजों में रिच रिज़ल्ट दिखाने की गारंटी नहीं देता. ऐसा कई वजहों से हो सकता है, लेकिन इसकी मुख्य वजह यह है कि Google किसी क्वेरी, उपयोगकर्ता, समय, जगह, और ऐसी ही कई दूसरी चीज़ों के हिसाब से यह तय करता है कि नतीजों में किस तरह का रिच रिज़ल्ट दिखाया जाना चाहिए. कभी-कभी हम यह तय करते हैं कि कोई रिच रिज़ल्ट, क्वेरी के हिसाब से सही नहीं है. ऐसे में, हम उस क्वेरी के लिए वह रिच रिज़ल्ट नहीं दिखाते.
  5. रिच रिज़ल्ट से जुड़ी समस्याओं को हल करने का तरीका बताने वाला दस्तावेज़ पढ़ें. उदाहरण के लिए, इवेंट से जुड़ी समस्या हल करने की गाइड
  6. रिच रिज़ल्ट से जुड़ी समस्या हल करने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां देखें.
एएमपी पेज से जुड़ी समस्याएं
  • अगर एएमपी खोज के नतीजे के तौर पर आपका एएमपी पेज नहीं दिख रहा है: ऐसे में, गड़बड़ियां देखने के लिए अपने एएमपी पेज पर यूआरएल जांचने वाला टूल इस्तेमाल करें. अगर इस टूल से आपके पेज की पहचान एएमपी के तौर पर नहीं होती है, तो एएमपी की जांच करने वाला टूल आज़माएं.
  • अगर आपका एएमपी पेज, खोज के नतीजों में कहीं भी नहीं दिख रहा है: ऐसे में, न दिखने वाले पेज या साइट की समस्या हल करने के लिए यहां देखें.
  • अगर टॉप स्टोरीज़ कैरसेल में आपका एएमपी पेज नहीं दिख रहा है:
    • ऐसे में, पुष्टि करें कि आपका पेज और कैरसेल के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले एएमपी पेज Google Search के दिशा-निर्देशों के हिसाब से सही हैं.
    • एएमपी की जांच करने वाला टूल इस्तेमाल करके पेज पर स्ट्रक्चर्ड डेटा से जुड़ी समस्या हल करें.
    • ध्यान दें कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि कैरसेल में एएमपी पेज दिखेंगे: अगर आपने एएमपी पेज दिखाने के लिए सही तरीका इस्तेमाल किया हो और कोई दूसरी समस्या न हो, तब भी Google आपके पेज को टॉप स्टोरीज़ कैरसेल में दिखाने की गारंटी नहीं देता. ऐसा कई वजहों से हो सकता है, लेकिन इसकी मुख्य वजह यह है कि Google किसी क्वेरी, उपयोगकर्ता, समय, जगह, और ऐसी ही कई दूसरी चीज़ों के हिसाब से यह तय करता है कि नतीजों में किस तरह का रिच रिज़ल्ट दिखाया जाना चाहिए.
फ़ीचर्ड स्निपेट से जुड़ी समस्याएं
फ़ीचर्ड स्निपेट, प्रोग्राम के हिसाब से, अपने-आप होने वाली प्रोसेस की मदद से चुने जाते हैं. आपके पास, अपने पेज के लिए फ़ीचर्ड स्निपेट का अनुरोध करने का विकल्प नहीं होता है. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11293306994115962782
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false