Search Console का इस्तेमाल शुरू करना

आपको Search Console का इस्तेमाल कैसे करना है, यह आपके काम, साइट, और ज़रूरतों के हिसाब से तय होता है. इसे इस्तेमाल करने का तरीका जानने के लिए इससे जुड़े ज़रूरी लेख पढ़ें.

आपको इसका इस्तेमाल किस तरह करना है?

Just a little time अपनी साइट मैनेज करने के लिए मेरे पास ज़्यादा समय नहीं है
अगर आपकी वेबसाइट Blogger, Wix या Squarespace जैसे अपने-आप वेब होस्टिंग करने वाले किसी प्लैटफ़ॉर्म पर होस्ट होती है, तो हो सकता है कि आपको Search Console की ज़रूरत न हो. साथ ही, अगर आपका कारोबार छोटा है और अपनी वेबसाइट को मैनेज करने के लिए आपके पास ज़्यादा समय नहीं है, तब भी हो सकता है कि आपके लिए Search Console का इस्तेमाल करना ज़रूरी न हो.
हालांकि, सर्च इंजन में अपनी मौजूदगी को मैनेज करने के बारे में जानना आपके लिए फ़ायदेमंद हो सकता है. इसके लिए, नीचे दी गई गाइड पढ़ें. थोड़ी सी जानकारी की मदद से वेबसाइट में ऐसे बदलाव किए जा सकते हैं जिनसे लोग आपकी साइट को आसानी से ढूंढ सकें. इन गाइड को देखने में आधे घंटे से भी कम समय लगेगा.
 इस्तेमाल करने वाले नए लोग (जो अपनी साइट को बेहतर बनाने के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं)
यहां आपके लिए शुरुआती निर्देश दिए गए हैं. इनकी मदद से Google Search पर साइट को बेहतर तरीके से दिखाने के बारे में जानकारी मिल सकती है. साथ ही, इससे सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (एसईओ) और Search Console के बारे में भी जानकारी मिल सकती है.
यह ज़रूरी नहीं है कि आपको एचटीएमएल या कोडिंग की जानकारी हो. हालांकि, आपको यह समझने में कुछ समय बिताने की ज़रूरत है कि आपकी साइट को कैसे बनाया और व्यवस्थित किया गया है. साथ ही, आपको अपनी साइट में कुछ बदलाव करने के लिए तैयार रहना होगा. अच्छी बात यह है कि थोड़ी सी मेहनत करने से, खोज के नतीजों में साइट के दिखने की गुंजाइश बढ़ सकती है.
 

शुरू करें

 

एसईओ (ऐसे लोग जो साइट को बेहतर बनाने के लिए ज़्यादा जानकारी पाना चाहते हैं)
अगर आप Search Console की रिपोर्ट देखने में समय देने, Google Search के काम करने के तरीके के बारे में जानने, और अपनी साइट को फिर से डिज़ाइन करने के लिए तैयार हैं, तो Google Search पर अपनी साइट की परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण किया जा सकता है. साथ ही, इस जांच के हिसाब से साइट को बेहतर बनाया जा सकता है. यहां दिए गए निर्देश आपके लिए तब ज़्यादा मददगार होंगे, जब आपको एसईओ के बुनियादी तरीकों और इसमें इस्तेमाल होने वाले कीवर्ड के बारे में पता होगा.
  1. जानें कि Google आपकी साइट को खोज के नतीजों में कैसे दिखाता है. Google आपकी साइट के कॉन्टेंट को कैसे क्रॉल और पेश करता है, इस बारे में जानने के लिए बहुत कुछ है. इस गाइड की मदद से समझें कि अपनी साइट के लिए, आपको क्या जानने की ज़रूरत है.
  2. Search Console में मौजूद मुख्य टूल और रिपोर्ट की सूची ब्राउज़ करें. Search Console के सबसे ज़रूरी टूल और रिपोर्ट की जानकारी, इस सूची में मौजूद है. किसी टूल का इस्तेमाल करने से पहले, उससे जुड़े सभी दस्तावेज़ों को एक बार ज़रूर पढ़ें. ऐसा नहीं करने पर, हो सकता है कि आप टूल के कुछ ज़रूरी कॉन्सेप्ट को समझ न पाएं और इस वजह से, आने वाले समय में आपका ज़्यादा समय और मेहनत बर्बाद हो. आपको रिपोर्ट की पूरी सूची यहां मिलेगी.
  3. Search Console में इंप्रेशन, क्लिक, और खोज के नतीजों में रैंकिंग का हिसाब लगाने के तरीके के बारे में जानें
  4. ऑनलाइन सहायता समुदाय, एसईओ ऑफ़िस आवर्स, twitter फ़ीड, और ब्लॉग का फ़ायदा लें.
 
 वेब डेवलपर
अगर आपको वेबसाइट बनानी है या मैनेज करनी है, स्ट्रक्चर्ड डेटा का इस्तेमाल करना है या ज़्यादातर काम कोड एडिटर में करना है, तो आपको Search Console का इस्तेमाल साइट पर नज़र रखने, कोड की जांच करने, और साइट के कोड को डीबग करने के लिए करना होगा. यहां हमारे कुछ सुझाव दिए गए हैं:

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13864617863922420826
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false