प्रॉपर्टी हटाना

मालिक किसी प्रॉपर्टी को अपनी सूची से या किसी ऐसे व्यक्ति की सूची से हटा सकते हैं जो मालिक नहीं है.

उपयोगकर्ता किसी प्रॉपर्टी को अपनी सूची से हटा सकते हैं.

किसी प्रॉपर्टी को हटाने के ये नतीजे होते हैं:

  • अब आपको, हटाई गई प्रॉपर्टी की सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
  • अगर पुष्टि किए गए दूसरे प्रॉपर्टी मालिक नहीं बदलते हैं, तो इसका असर सिर्फ़ आपकी सूची से प्रॉपर्टी को हटाने पर होगा; दूसरे उपयोगकर्ताओं पर इसका असर नहीं होगा.
  • आपको प्रॉपर्टी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दिखेगी और न ही प्रॉपर्टी की सेटिंग ऐक्सेस की जा सकेगी.
  • प्रॉपर्टी के बारे में आपको मिले मैसेज का इतिहास बना रहेगा.
  • अगर आप किसी प्रॉपर्टी के आखिरी ऐसे मालिक हैं जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो प्रॉपर्टी इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, Search Console में प्रॉपर्टी का ऐक्सेस हट जाएगा.

अपनी सूची से किसी प्रॉपर्टी को हटाना

अपनी प्रॉपर्टी की सूची से किसी प्रॉपर्टी को हटाने के लिए:

  1. उस प्रॉपर्टी के प्रॉपर्टी की सेटिंग वाले पेज को खोलें और प्रॉपर्टी हटाएं पर क्लिक करें.
  2. अगर आपके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो उस ऐक्सेस टोकन को हटा दें जिसका इस्तेमाल आपने मालिकाना हक की पुष्टि करने के लिए किया था. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो आपको Search Console में उसी प्रॉपर्टी को जोड़ने और पुष्टि करें पर क्लिक करने के बाद, प्रॉपर्टी का ऐक्सेस वापस मिल सकता है. इसलिए, अगर आपने पुष्टि करने के लिए एचटीएमएल टैग का इस्तेमाल किया था, तो आपको साइट के होम पेज से उस टैग को हटाना होगा. अगर आपने डोमेन की पुष्टि करने वाले तरीके का इस्तेमाल किया था, तो आपको डोमेन होस्ट से पुष्टि करने वाली TXT फ़ाइल को हटाना होगा. यह पक्का करें कि आपने सिर्फ़ अपना ही टोकन हटाया है. किसी और का टोकन हटाने पर उनका ऐक्सेस हट जाएगा. अगर आप किसी प्रॉपर्टी के आखिरी ऐसे मालिक हैं जिनके मालिकाना हक की पुष्टि हो चुकी है, तो प्रॉपर्टी इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए, Search Console में प्रॉपर्टी का ऐक्सेस हट जाएगा.

किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से किसी प्रॉपर्टी को हटाना

किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से किसी प्रॉपर्टी को हटाने के ये नियम और नतीजे हैं:

  • कोई मालिक किसी भी उपयोगकर्ता का ऐक्सेस हटा सकता है. हालांकि, किसी दूसरे मालिक का ऐक्सेस सिर्फ़ तब हटाया जा सकता है, जब उसका ऐक्सेस टोकन (एचटीएमएल फ़ाइल, मेटा टैग या मालिकाना हक साबित करने के लिए इस्तेमाल किया गया कोई भी डेटा) हटा दिया गया हो. अगर ऐक्सेस टोकन अब भी मौजूद है और मान्य है, तो अगली बार जब भी Google को ऐक्सेस टोकन दिखेगा, तब ऐसे मालिक को फिर से मालिकाना हक का दर्जा मिल जाएगा.
  • किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से प्रॉपर्टी हटाने से, प्रॉपर्टी से उसका ऐक्सेस मिट जाता है.
  • फिर से ऐक्सेस पाने के लिए, हटाए गए उपयोगकर्ता को किसी मालिक से ऐक्सेस लेना होता है या उसे पुष्टि करने की प्रक्रिया में बताए गए तरीके से खुद की पुष्टि करनी होती है.
  • हटाए गए उपयोगकर्ता का प्रॉपर्टी के लिए पुष्टि का इतिहास, 18 महीने बाद मिटा दिया जाएगा.

किसी दूसरे व्यक्ति के खाते से प्रॉपर्टी हटाने के लिए:

 

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1294895771613482928
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
83844
false
false