सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट या अंतरंग स्थिति दिखाने वाली अपनी इमेज हटाने के लिए सहायता संसाधन

हम समझते हैं कि जब आपकी अनुमति के बिना, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट या अंतरंग स्थिति दिखाने वाली आपकी इमेज को शेयर किया जाता है और वे ऑनलाइन दिखती हैं, तब आपको परेशानी हो सकती है.

इस पेज पर आपको अपनी निजता को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के कॉन्टेंट को हटाने के तरीके के बारे में जानकारी मिलेगी. साथ ही, किसी तरह की अतिरिक्त मदद के लिए, सहायता से जुड़े संसाधन भी मिलेंगे.

अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना

किसी तस्वीर की वजह से कोई शारीरिक खतरा होने पर, उन अथॉरिटी से संपर्क करें जिनके पास इस पर कार्रवाई करने का अधिकार है. खतरा होने पर अपने इलाके के आपातकालीन फ़ोन नंबर पर कॉल करें (उदाहरण के लिए, अमेरिका में 911).

वह वेबसाइट जहां आपको वह आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखा

जिस कॉन्टेंट की शिकायत की जा रही है उसे वेबसाइटों और खोज के नतीजों से हटाने में हमारी मदद करने के लिए, यह पता करें कि इंटरनेट पर वह कॉन्टेंट कहां-कहां दिख रहा है.

Google Search पर मौजूद कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करना

आपकी या आपके आधिकारिक प्रतिनिधि की ओर से, Google पर दिखने वाले खोज नतीजों से किसी कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध सबमिट किया जा सकता है.

हम इन स्थितियों में ही किसी कॉन्टेंट को हटाते हैं:

  • तस्वीरों में आपको या आप जिस व्यक्ति के प्रतिनिधि हैं उसको, नग्न, सेक्शुअल ऐक्ट में शामिल होते हुए या अंतरंग स्थिति में दिखाया गया हो.
  • आपकी या आप जिस व्यक्ति के प्रतिनिधि हैं उसकी सहमति के बिना इस तरह के कॉन्टेंट को सार्वजनिक कर दिया गया हो या आपको ऐसे कॉन्टेंट को निजी रखना था, लेकिन उसे आपकी सहमति के बिना ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया गया हो.
  • फ़िलहाल, आपको इस कॉन्टेंट को ऑनलाइन या किसी दूसरी जगह पर व्यावसायिक तौर पर उपलब्ध कराने के लिए पैसे न मिल रहे हों.

दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट का पता लगाना और उसे हटाने का अनुरोध करना

यह पता करने के लिए कि कॉन्टेंट कहां दिख सकता है, Google पर अपना नाम (या आप जिस व्यक्ति के प्रतिनिधि हैं उसका नाम) खोजें. अगर खोज के नतीजों में आपकी सेक्शुअल ऐक्ट वाली इमेज या अंतरंग स्थिति में इमेज दिखती हैं, तो वेबसाइट के मालिक से सीधे संपर्क करने की कोशिश करें. इसके अलावा, अगर उपलब्ध हो, तो उस प्लैटफ़ॉर्म पर कॉन्टेंट की शिकायत करने वाली सुविधा का इस्तेमाल करके, कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करें. कई वेबसाइटें और सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म अपने कॉन्टेंट की शिकायत करने की सुविधा देते हैं. इसकी मदद से, कॉन्टेंट हटाने के अनुरोध सबमिट किए जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, “वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें” सेक्शन देखें.

अगर आपको पक्के तौर पर नहीं पता कि दूसरी साइटों में आपका कॉन्टेंट होस्ट किया जा सकता है या नहीं, लेकिन आपके पास उस कॉन्टेंट का ऐक्सेस है, तो Google पर रिवर्स इमेज सर्च (फ़ोटो से नतीजे खोजना) सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकता है.

अन्य संसाधनों के लिए, “Google Search के अलावा, कॉन्टेंट हटाने के अन्य विकल्प” सेक्शन देखें.

वेबसाइट के मालिक से संपर्क करना

भले ही, Google खोज के नतीजों से कॉन्टेंट हटा दे, लेकिन उस कॉन्टेंट को होस्ट करने वाली मूल साइट पर वह कॉन्टेंट अब भी मौजूद रहता है. इसका मतलब यह है कि इसे साइट के यूआरएल, सोशल मीडिया पर किए गए शेयर या दूसरे सर्च इंजन की मदद से ढूंढा जा सकता है.

अगर आपको कोई परेशानी नहीं है, तो कॉन्टेंट हटाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप वेबसाइट के मालिक से संपर्क करें, क्योंकि वह कॉन्टेंट को पूरी तरह से हटा सकता है.

किसी वेबसाइट के मालिक से संपर्क करने का तरीका जानें

अपने अधिकारों के बारे में जानना

आपके राज्य या इलाके में, बिना सहमति के पाेस्ट किए गए अश्लील कॉन्टेंट से जुड़े कानून हो सकते हैं. स्थानीय कानूनों के बारे में जानने के लिए, Google जैसे सर्च इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, आपको अपने अधिकारों की सीमा के बारे में जानने के लिए किसी वकील या अन्य विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.

अगर आपको कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करना है और कॉन्टेंट ऊपर बताई गई ज़रूरी शर्तों के मुताबिक नहीं है, तो आपके पास डीएमसीए (कॉपीराइट उल्लंघन की वजह से कॉन्टेंट हटाना) के तहत कॉन्टेंट हटाने का एक और विकल्प मौजूद हो सकता है. डीएमसीए के तहत कॉन्टेंट हटाने का अनुरोध करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें.

सहायता पाना

Google पर खोज नतीजों से साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट या अंतरंग स्थिति दिखाने वाले कॉन्टेंट को हटाने का अनुरोध करने के साथ-साथ, अन्य तरह की सहायता भी ली जा सकती है. दुनिया में ऐसी संस्थाएं मौजूद हैं जो कॉन्टेंट को हटाने में मदद कर सकती हैं. साथ ही, ऐसी संस्थाएं आपको कानून का पालन करने, इंटरनेट पर सुरक्षित रहने, और अच्छा अनुभव पाने के लिए संसाधन भी मुहैया कराती हैं.

आपकी अनुमति के बिना, सेक्शुअल ऐक्ट या अंतरंग स्थिति दिखाने वाली आपकी इमेज शेयर होने पर आपको कहां मदद मिलेगी

नीचे दिए गए, जगह के हिसाब से उपलब्ध संसाधनों के अलावा, StopNCII.org सहायता सेवा भी उपलब्ध करा सकता है. यह एक ऐसा ग्लोबल संगठन है जो बिना सहमति के पाेस्ट किए गए अश्लील कॉन्टेंट को फैलने से रोकने में मदद करता है.

उत्तरी अमेरिका

अमेरिका

संपर्क किए जाने वाले संगठन का नाम: सायबर सिविल राइट्स इनिशिएटिव

वेबसाइट: https://cybercivilrights.org/ccri-safety-center

एशिया

पाकिस्तान

संपर्क किए जाने वाले संगठन का नाम: डिजिटल राइट्स फ़ाउंडेशन

वेबसाइट: https://digitalrightsfoundation.pk/cyber-harassment-helpline/

फ़ोन नंबर: 0800-39393

कामकाजी घंटे: सोमवार से रविवार, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर

सिंगापुर

संपर्क किए जाने वाले संगठन का नाम: एसजी हर एंपॉवरमेंट (एसएचई)

वेबसाइट: she.org.sg

फ़ोन नंबर: 8001-01-4616

कामकाजी घंटे: एसजीटी के मुताबिक सोमवार से शुक्रवार, सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर

दक्षिण कोरिया

संपर्क किए जाने वाले संगठन का नाम: वीमन्स ह्यूमन राइट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोरिया

वेबसाइट: https://d4u.stop.or.kr/

फ़ोन नंबर: 02-735-8994

कामकाजी घंटे: 24 घंटे उपलब्ध

ईमेल: helpdesk@digitalrightsfoundation.pk

यूरोप

यूनाइटेड किंगडम

संपर्क किए जाने वाले संगठन का नाम: रिवेंज पॉर्न हेल्पलाइन

वेबसाइट: https://revengepornhelpline.org.uk/

ईमेल: help@revengepornhelpline.org.uk

कामकाजी घंटे: सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, बैंक की छुट्टियों को छोड़कर

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7405927390000737678
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false